Maharajganj

वनग्राम वासियों की समस्या से जिलाधिकारी हुए रूबरू ,वनग्रामों के सम्पर्क मार्ग का निर्माण 15 दिन में पूर्ण करने का निर्देश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा वनग्राम वासियों से मुलाकात की गई।इस दौरान उन्होंने वनग्रामवासियों से उनकी समस्याओं को जाना। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को वन ग्राम वासियो के समस्याओ के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। वनग्रामवासियो द्वारा वनग्राम सिंहपुर, पकड़ी रेंज में छूटे हुए दावों के निस्तारण का मुद्दा उठाया गया। जिलाधिकारी ने डीएफओ महराजगंज को उक्त दावों पर विचार करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार विभिन्न ग्रामवासियों द्वारा राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड में यूनिट बढ़ोत्तरी में वनग्रामो को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उसरहवा वनटांगिया में वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भेजकर विद्यालय हेतु भूमि के सीमांकन का निर्देश दिया। उन्होंने वनग्राम हथियहवा से बलुअहिया, चेतरा नर्सरी , कंपार्ट 24 से हथियहवा और बेलौहा ढर्रा से कांधपुर सहित विभिन्न वनटांगिया ग्रामों में संपर्कमार्ग के निर्माणकार्य को 15 दिन के भीतर शुरू करने हेतु वन विभाग और पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने वांग्रामवासियो से वार्ता के दौरान कहा कि वनग्राम मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता में हैं और ये ग्राम प्रशासन की भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इन ग्रामों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है। इसलिए अगर कहीं वन ग्रामों में कोई समस्या है तो सीधे मुझसे कार्यालय में मिल सकते हैं। आपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बैठक में डीएफओ  नवीन कुमार शाक्य, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम सुधीर कुमार सहित संबंधित अधिकारी  और वनग्रामवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची